कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाइजेशन के द्वारा संचालित मानवता का वस्त्र बैंक के अंतर्गत आज मिलिट्री कैंप जूही मलिन बस्ती वार्ड 06 कानपुर नगर में वस्त्र वितरित किए गए।
’मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाइजेशन’ के द्वारा संचालित ’मानवता का वस्त्र बैंक’ के अंतर्गत साउथ समस्त में संचालित ’मानवता के स्ट्रीट स्कूल’ में पढ़ने वाले बच्चों को कपड़े वितरित किए गए क्योंकि कई बार ऐसा महसूस हुआ बच्चों के पास कपड़े एक या दो जोड़ी होने की वजह से कपड़े गंदे हो न धूल जाने की वजह से बच्चे बच्चे पढ़ने नहीं आ पाते जिस कारण उनकी पढ़ाई छूटती है। इसलिए आज बच्चों को पर्याप्त संख्या में कपड़े वितरित किए गए। तदोपरांत उस बस्ती के लोगों (महिलाओं व पुरुषों) को भी वस्त्र वितरित किए गए।
वस्त्र वितरण करने की व्यवस्था मानवता के वस्त्र बैंक अध्यक्ष प्रतीक खन्ना जी के नेतृत्व में किया गया उनकेे साथ तपन अग्निहोत्री, विनोद वर्मा, सुरेश सिंह, पवन पाल, अनीता यादव, हरभजन सिंह भाटी, निर्भय सिंह, राज सिंह, तरुण आदि लोग उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » ’मानवता का वस्त्र बैंक’ के अंतर्गत मिलिट्री कैंप जूही मलिन बस्ती में वस्त्र वितरित किए गए