Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परिवहन मंत्री ने औचक निरीक्षण कर रोडवेज कार्यशाला विकास नगर में छापा मारा

परिवहन मंत्री ने औचक निरीक्षण कर रोडवेज कार्यशाला विकास नगर में छापा मारा

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने औचक निरीक्षण कर रोडवेज कार्यशाला विकास नगर में छापा मारा। वहां के जीएम मनोज भूषण से मंत्री जी ने नए बसों के निर्माण की गुणवत्ता, सीट ड्राइविंग, सीट बेल्ट, फर्स्ट एड बॉक्स एवं बस के अंदर के यात्रियों द्वारा मूवमेंट हेतु मिल रहे स्थान, इमरजेंसी खिड़की, इमरजेंसी दरवाजा, नई चेचिस की स्ट्रेंथ, महिला, दिव्यांग, सांसद, विधायक एवं पत्रकार सीट को नोटेड(नेम प्लेट) आदि की जांच की।
सभी उपस्थिति कर्मचारियों से उनकी समस्याओं को बुलाकर सुना तथा गायब 15 कर्मचारियों की छुट्टी एप्लीकेशन एवं उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया। जिसमें 3 कर्मचारियों के बिना सूचना गायब रहने पर जीएम से स्पष्टीकरण लिखित मांगा तथा कार्यवाही का निर्देश दिया। एक कैंसर पीड़ित कर्मचारी पिछले 3 महीने से छुट्टी पर है की जानकारी मिलने पर मंत्री जी ने उसकी यथा संभव मदद करने एवं इलाज कराने का मौखिक निर्देश दिया।
मौके पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष भाजपा कानपुर सुरेंद्र मैथानी, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, दीप अवस्थी, छोटे यादव, अंशु सिंह सेंगर, राहुल कटियार, पवन गुप्ता, मनु गोयल एवं सभी अधिकारी गण तथा आर.टी.ओ के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।