गांवों में साफ-सफाई का अधिकारी दे विशेष ध्यान: मुकुट बिहारी वर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने मलासा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम हाॅसेमऊ व अमरौधा विकास खण्ड के ग्राम रनियां में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के अन्तर्गत ग्राम में की गयी साफ सफाई, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अन्तर्गत गांवों में साफ सफाई का अधिकारी ध्यान दे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घर-घर, गली-गली जाकर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया तथा स्वच्छता आदि शासन की विकासपरक योजनाओं की पूर्ण जानकारी से भी अवगत कराया।
उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने मलासा विकास खण्ड के हाॅसेमऊ व अमरौधा विकास खण्ड के रनियां गांवों में स्वचछ सर्वेक्षण के दौरान नाली, खड़ंजा, इज्जतघर का निरीक्षण कर गांव में साफ सफाई रखने की ग्रामीणों सेकहा। उन्होंने अच्छा कार्य करने के लिए ग्राम प्रधान व सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि सभी बहू बेटियों को स्वच्छ वातारण मिले तथा स्वच्छ शौचालय का प्रयोग करें। मंत्री जी ने ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में जहां पर नाली,खड़जा नहीं बने है, वहां शीघ्र ही बनवायें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान, डीपीआरओ आदि को गांव में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गांव की महिलाओं से इज्जत घर का उपयोग करने की जानकारी ली तो महिलाओं ने बताया कि वे इज्जतघर का प्रयोग बखूबी कर रही है। मंत्री जी ने समस्त ग्राम वासियों को बताया कि वे अपने घरों के आस-पास कूडा करकट नहीं फेंके और न ही इकठ्टा होने दे साथ ही उन्होंने बताया कि यदि हम स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगे तो विभिन्न प्रकार की होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है जिससे हम स्वस्थ तथा निरोग रहेंगे। उन्होंने गांव वालों से कहा कि वे प्रधान से गढ्डा खुदवाने के लिए कहें तथा कूडा-करकट गढ्डे में ही डाले जिससे पर्यावरण शुद्ध रहेगा और साथ ही वे भी स्वस्थ्य रहेगे। उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि गांव में सफाई कर्मचारी प्रतिदिन आते है कि नही जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मचारी आते है। इस मौके पर विकास खण्ड मलासा के ग्राम हाॅसेमऊ व विकास खण्ड अमरौधा के रनियां गांव के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांवों में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाये तथा गांव में शासन की चल रही विकास योजनाओं को जानकारी व लाभ दिलाये। उन्होंने कहा कि गांव में पात्र ग्रामीणों को शौचालाय, आवास, राशन कार्ड, बिजली, हैण्डपंप आदि से लाभाविंत किया जाये। इस दौरान मंत्री जी ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना तथा संबंधित अधिकारी को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित भी किया। इस दौरान मंत्री जी व जिलाधिकारी, विधायक, जिलाध्यक्ष आदि ने मलासा विकास खण्ड के ग्राम हाॅसेमऊ के प्राथमिक विद्यालय में वृक्षोें का रोपण भी किया। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा साफ साफाई रखने की ग्रामीणों से अपील की तथा ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना तथा संबंधित अधिकारी को निर्देशित भी किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, विधायक विनोद कटियार, प्रतिभा शुक्ला, निर्मला संखवार, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, एसडीएम राजीव राज, क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव, पुखरायां नगर पालिका अध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार आदि अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन उपस्थित रहे।