फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। सिटी सोसायटी द्वारा मेधवी छात्र सम्मान समारोह नगर के पालीवाल हाॅल में आयोजित किया गया समरोह में 400 छात्र-छात्राओं को स्व. विमलनारायण अग्रवाल जैन, स्व. डा0 अर्जुन सिंह वर्मा, स्व. वैद्य भगवान अग्रवाल, स्व. गोविन प्रसाद गोयल, स्व. मेजर रामवीर सिंह की स्मृती में उपहार, प्रमाण पत्र प्रदत्त किये मुख्य अतिथि महापौर नूतन राठौर ने दीप प्रज्जवलन कर समारोह का सुभारम्भ किया। अध्यक्षता अंजू जैन एडीफाई स्कूल ने की व संचालन असलम भोला ने किया समारोह में डा0 राम कैलाश यादव ने कहा कि शिक्षा से व्यक्ति का मनोवल ऊंचा होता है। शिक्षा व्यक्ति का अभिन्नअंग है।
महापौर नूत राठौर ने कहा कि शिक्षा का दीप घर-घर में जलाना है। महापौर ने कहा कि पालिथिन का प्रयोग बंद करे पालिथिन से आम जन जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होने सिटी सोसायटी का ये सरहानी कार्य बताया। डा0 मंयक भटनागर ब्राण्ड एम्बेसडर स्वच्छता अभियान ने सभी छात्र-छात्राओं को सफता को बधाई दी और कहा उच्च शिक्षा प्रात कर देश का नाम रोशन करे नो पालिथिन पर विचार प्रकट किये, प्रवीन अग्रवाल सेवा सदन ने कहा कि फिरोजाबाद को मत करो मेला और साथ लेकर चलो थेला पवन चक्रवती, अमित गोयल, डा0 प्रताप सिंह, स्वाती गोयल, सुनीता यादव, डा0 एस.पी. लहरी, एस.एन वर्मा ने नो पालिथिन पर अपने विचार प्रकट किये सोसायटी द्वारा महापौर नूतन राठौर का अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया व सभी अतिथियो को अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर राजेश राठौर, ज्योतिष दिवाकर, तरुण उपाध्याय, सचिव शिवम गुप्ता, सतेन्द्र जैन सौली, सुधीर जैन, रामकिशोर राठी, वलवन्त धकरे, सतीष यादव, अमित गुप्ता, राजेश यादव, रवी गर्ग, अकांक्षा दीक्षित, दीक्षा गुप्ता, अनिल शर्मा, विकास अग्रवाल, विकास राजपूत ज्ञान लोक आदि उपस्थित रहें।
Home » मुख्य समाचार » पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे नो पालिथिन विचार गोष्ठी का भी हुआ आयोजन