कानपुर, स्वप्निल तिवारी। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया अशोक कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने डीएम को ज्ञापन देकर एफआईआर में अव्युक्त को तत्काल गिरफ्तारी वह पीड़ित किसान को मिलने वाली सरकारी सहायता तत्काल दिलाने की मांग की गरीब किसानों की मृत्यु के बाद 5 लाख रुपए देने का प्रावधान है गरीब किसान को आर्थिक सहायता देने के लिए वित्त विभाग के स्टेनो हरगोविंद द्वारा एक लाख रुपए मांगे जाने का खुलासा एक स्टिंग ऑपरेशन द्वारा हुआ हैं। अशोक कुमार ने बताया कि वित्त विभाग के दोषी अधिकारीयों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए मुख्य रुप से उपस्थित अशोक कुमार, अल्पना कुमारी, अरविंद सिंह, राहुल कुमार, अशोक वर्मा, संतोष शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।