कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती 25 अगस्त को ग्राम कोहरा स्थित नोन नदी में 13 वर्षीय कक्षा आठ का छात्र निखिल सिंह परमार स्कूल जाते समय नदी में डूब गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। नाराज ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया था जिन्हें समझाने पहुंचे स्थानीय तहसीलदार अवनीश कुमार ने नदी पर पुल बनवाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत करवाया था। जिसकी नाप जोक भी कर ली गई थी। ग्रामीणों द्वारा कोई कार्यवाही होते ना देख उन्होंने पी.डब्लूडी. विभाग से संपर्क किया गया। बताया गया कि शासनादेश के अनुसार यदि 5 किलोमीटर के दायरे में कोई पुल निर्माणाधीन है तो वहां पुल नहीं बनेगा और विभाग द्वारा पुल बनाने से इनकार कर दिया गया। इस बात से नाराज ग्राम कोहरा निवासी बार एसोसिएशन घाटमपुर के महामंत्री एडवोकेट शिव सिंह परमार ने बताया कि कोहरा सहित एक दर्जन गांवों के बच्चे मजबूरी में नदी पार कर पढ़ने जाते हैं। जिसके कारण बारिश में कई बच्चों की डूबने से जान जा चुकी है और कई बच्चे डूबते-डूबते बचे हैं। इस वक्त 5 किलोमीटर के दायरे में कोई पुल निर्माणाधीन भी नहीं है। लेकिन विभाग बहानेबाजी कर के ग्रामीणों को उकसाने का कार्य कर रहा है। जिस से ग्रामीणों में गुस्सा व असुरक्षा की भावना व्याप्त है। अगर शासन प्रशासन ने जल्दी ही इस ओर कोई कदम नहीं उठाया तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन व अभियान चलाने के लिए मजबूर होंगे।