11 सितम्बर को पर्यवेक्षको एवं नोडल अधिकारियों की देख रेख में बंटेगा राशन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सोमवार को कलेक्ट्रेट पर राशन यूनियन के जिलाध्यक्ष द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी से खाद्यान्न न वितरण करने के सम्बंध में वार्ता की गई। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा राशन यूनियन अध्यक्ष को उनकी मांगों के सम्बंध में आश्वासन देते हुए खाद्यान्न वितरण करने हेतु कहा गया जिसे जिलाध्यक्ष द्वारा स्वीकार करते हुए हड़ताल समाप्त कर दी गई।
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि 11 सितंबर से सभी उचित दर विक्रेता नियमानुसार वितरण करना सुनिश्चित करें उनकी दुकान पर विशेष वितरण तिथि हेतु 5 सितंबर से 10 दिसंबर तक पर्यवेक्षक, नोडल अधिकारियों को नामित किया गया था। उक्त सभी नामित पर्यवेक्षक, नोडल अधिकारी 11 सितंबर से सम्बधित उचित दर विके्रताओं केे यहां वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश को दिये हैं कि वह अपने स्तर से विशेष वितरण तिथि में नामित पर्यवेक्षकों, नोडल अधिकारियों को 11 सितम्बर को होने वाले वितरण की सूचना देना सुनिश्चित करें।
Home » मुख्य समाचार » राशन यूनियन के पदाधिकारियों ने जिला पूर्ति अधिकारी से की मुलाकात, हड़ताल समाप्त