फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चो का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम की पार्षद पूनम शर्मा मौजूद रही। स्कूल के द्वारा स्कूल की केबिनेट का गठन किया गया। जिसके लिए 2018 को स्कूली बच्चों के द्वारा मतदान किया गया। जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने मतदान किया। जिसमे हेड बॉय जतिन कुमार, हेड गर्ल निशा यादव, कल्चरल मिनिस्टर मैं मयंक सिंह राठौर एवं आन्या गुप्ता, डिसिप्लिन मिनिस्टर मैं प्रशांत यादव एवं निधि सिंह स्पोर्ट्स मिनिस्टर साहिल मिश्रा एवं प्रियंका राजपूत विजयी रहे। साथ ही 40 बच्चों को वालंटियर्स बनाया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेन्द्र कुमार सिंी ने कहा नेतृत्व क्षमता के लिए अनुशासन का होना अति आवश्यक है। जिसके लिए उन्होंने बच्चों को कई उदाहरण पेश किए। नगर निगम की पार्षद पूनम शर्मा ने कहां बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा भविष्य में आप में से ही कुछ बच्चे देश एवं प्रदेश का नेतृत्व कर सकते हैं। स्कूल के प्रबंधक मनोहर सिंह ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का शॉल उड़ाकर सम्मानित किया एवं विशिष्ट अतिथि पूनम शर्मा का स्कूल की डायरेक्टर श्रीदेवी ने शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्य नंदनी यादव ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अवधेश उपाध्याय ने किया। स्कूल के इंचार्ज पावन शर्मा के द्वारा सभी व्यवस्था देखी गई। इस दौरान निक्की गुप्ता, देशदीपक, अमन शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहे।