मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 हेतु स्वीकृत 79545.91 लाख रु0 के सापेक्ष मात्र 25161.68 लाख रु0 के प्रस्ताव भेजने पर व्यक्त की नाराजगी
भारत सरकार से अनुमोदित परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ स्वीकृत धनराशि का पारदर्शिता के साथ व्यय निर्धारित अवधि में सुनिश्चित कराया जाये: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
मुख्य सचिव ने वर्ष 2018-19 हेतु 175.13 करोड़ रुपये के 30 नये स्वीकृत प्रस्ताव का अनुमोदन प्रदान करते हुये अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 हेतु स्वीकृत 79545.91 लाख रुपये के सापेक्ष मात्र 25161.68 लाख रुपये के प्रस्ताव भेजने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कड़े निर्देश दिये हैं कि अवशेष धनराशि के प्रस्ताव यथाशीघ्र भेजा जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से अनुमोदित परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ स्वीकृत धनराशि का पारदर्शिता के साथ व्यय निर्धारित अवधि में सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने वर्ष 2018-19 हेतु 175.13 करोड़ रुपये के 30 नये स्वीकृत प्रस्ताव का अनुमोदन प्रदान करते हुये अग्रिम कार्यवाही यथाशीघ्र सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की स्टेट लेवल सैंगशनिंग कमेटी (एस0एल0एस0सी0) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने जनपद गोरखपुर में 245.39 लाख रुपये की लागत से मृदा परीक्षण लैब व 141.87 लाख रुपये की लागत से मृदा सर्वेक्षण कार्यालय, देवरिया में 479.98 लाख रुपये की लागत से कृषि विस्तार व ट्रेनिंग सेण्टर, जनपद वाराणसी, बरेली, हरदोई, शामली व कौशाम्बी में 209.86 लाख रुपये की लागत से जैव नियंत्रण लैब के सुदृढ़ीकरण के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया। इसके अतिरिक्त समस्त 75 जनपदों में 550 लाख रुपये से किसान पाठशाला (द मिलियन फार्मर्स स्कूल), जनपद अलीगढ़ व जालौन में 1384.16 लाख रुपये की लागत से बीज प्रसंस्करण प्लांट, स्टेट वेटनरी हाॅस्पिटल, कल्याणपुर, ललितपुर के सुदृढ़ीकरण हेतु 50 लाख रुपये सहित अन्य प्रस्ताव भी अनुमोदित कर अग्रिम कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये।बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त डाॅ0 प्रभात कुमार, प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » मुख्य सचिव ने की शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं वाली परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की