Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दीनबन्धु सहकारी आवास समिति ने की वार्ता

दीनबन्धु सहकारी आवास समिति ने की वार्ता

कहा-सार्वजनिक रास्ता दबंग से साफ कराये प्रशासन
कालोनी के क्षेत्रीय वाशिंदों व प्लाट स्वामियों को हो रही दिक्कत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दीनबन्धु सहकारी आवास समिति द्वारा आरके काॅलेज में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उमाकान्त बंसल, नरेश चंद्र बंसल, राजीव माहेश्वरी, प्रदीप मित्तल (पम्मी) ने संयुक्त रूप से बताया कि दीनबन्धु सहकारी आवास लिमिटेड चमेली बाग फिरोजाबाद सन 1982-83 में प्रो. अशोक गुप्ता द्वारा बनायी गयी थी। इस दीनबन्धु सहकारी आवास समिति अशोक गुप्ता द्वारा एक कालोनी बनाकर जिसमें सड़क पार्क, स्ट्रीट लाइट आदि देकर प्लाट आवंटित किये गये थे तथा जिसमें विभिन्न लोगों ने अपनी सुविधानुसार प्लाट खरीदे थे व निर्माण कराया।
कालोनी का प्रो. अशोक गुप्ता द्वारा विकास प्राधिकरण में नक्शा प्रस्तावित कर प्लाट की बिक्री की गयी थी। प्रस्तावित रास्ते में गेल इंडिया द्वारा गैस पाइप लाइन भी डाली गयी है तथा सीवर लाइन भी डाली गयी है। चूड़ी का कारखाना, ट्रांसपोर्ट, कोरोगेट फैक्ट्री व आरके काॅलेज एवं आवास स्थित है। इस कालोनी के मेन रास्ते के प्रवेश पाइंट पर कालीचरन बघेल का एक प्लाट था जो कि दीनबन्धु सहकारी आवास समिति सोसाइटी को उसने 1982 में ही बेच दिया लेकिन किसी कारणवश इसका दाखिल खारिज सोसाइटी के पक्ष में नहीं हो पाया था चूंकि नेशनल हाईवे का निर्माण होने पर उस प्लाट का कुछ हिस्सा एनएचटू में चला गया जिसका मुआवजा कालीचरण बघेल को प्राप्त हुआ। मुआवजा आने के बाद कालीचरण बघेल ने उस प्लाट को किसी सतीश यादव को विक्रय कर दिया। सतीश यादव ने अपनी पत्नी के नाम प्लाट व मैन रास्ते की जगह की रजिस्ट्री करा ली और कालोनी का रास्ता बंद कर दिया। जिससे कालोनी में रह रहे व फैक्ट्री के मजदूरों, काॅलेज के छात्र-छात्राओं को आवागमन में बांधा आयी। मुआवजा कालीचरण के नाम में आया था इसलिए उसने उसी प्लाट को नीयत खराब होने के कारण पुनः सेल सतीश यादव को कर दिया था, जो कि अवैध था। सतीश यादव द्वारा आये दिन वहां के खाली प्लाट के स्वामियों को निर्माण करवाने में दबंगई दिखा कर बाधा डालता है और रास्ता बंद कर देता है जबकि वो सार्वजनिक रास्ता है जिसकी प्लाट मालिकों की दयनीय स्थिति बनी हुई है। कालोनी के वाशिंदों में व प्लाट के स्वामियों कि फिरोजाबाद जिला के प्रशासनिक व जन प्रतिनिधि से मांग है कि उचित कार्रवाई कर शीघ्र कालोनी का रास्ता साफ करवाया जाये, अन्यथा कालोनी के वाशिंदे, मजदूर व छात्र-छात्रायें आन्दोलन के लिये बाध्य होंगे। वार्ता में एनसी बंसल, उमाकान्त बंसल, डा. राजीव जैन, राजीव माहेश्वरी, राजन श्रीवास्तव, विक्रम यादव, राजेन्द्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे।