हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव रूदायन में एक महिला को नकली सामान बेचकर तीन युवकों ने आठ हजार रूपये का चूना लगा दिया। युवकों केे चले जाने के बाद महिला माथा पीटती रह गयी। जानकारी के अनुसार गांव रूदायन निवासी यादराम कश्यप की पत्नी अपने घर चबूतरे पर बैठी थी तभी दो युवक आए और उसे कुकिंग गैस का चूल्हा, मिक्सर, एवं अन्य घरेलू सामान देखने को कहने लगे। इस पर यादराम की पत्नी ने युवकों से मना कर दिया कि उसके पास पैसे नहीं है। तभी एक अन्य युवक और आया और वह पशुओं को खरीदने की बात करने लगा। और महिला तथा युवकोंकी बात सुनने लगा। बात सुनते हुए तीसरे युवक ने महिला से कहा कि वह सामान खरीद ले और उससे वह अधिक दामों में इस सामान को खरीद लेगा। महिला लोभ में आ गई और उसने युवकों से सामान का सौदा कर अपने पडौसी से रूपये लेकर दे दिए। इधर तीसरा युवक झांसा देकर निकल लिया। तथा दोनों युवक भी रूपये लेकर चंपत हो गये। काफी देर तक युवक नहीं लौटा तो महिला ने सामान को खोलकर देखा तो वह देखकर हतप्रभ रह गई। सभी सामान नकली था। युवकों के चले जाने के बाद महिला माथा पीटती रह गई।