Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चेयरमैन ने सांसद से खस्ताहाल पड़ी रूरा शिवली मार्ग को बनवाए जाने की मांग की

चेयरमैन ने सांसद से खस्ताहाल पड़ी रूरा शिवली मार्ग को बनवाए जाने की मांग की

शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्था को ठीक करवाए जाने की मांग
शिवली कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटाने पर शनिवार को शिवली नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचकर भाजपा सांसद ने चेयरमैन से भेंट कर आभार व्यक्त किया। भेंट वार्ता के दौरान चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मौजी अग्निहोत्री ने सांसद से खस्ताहाल पड़ी रूरा शिवली मार्ग को बनवाए जाने तथा शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्था को ठीक करवाए जाने की मांग की। सांसद ने दोनों मांगे जल्द पूरी कराए जाने का आश्वासन दिया है।
बीते दिनों भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले के क्षेत्र कंचैसी में आयोजित की गई मुख्यमंत्री की जनसभा में नगर पंचायत शिवली अध्यक्ष अवधेश कुमार उर्फ मुन्नू शुक्ला द्वारा कस्बा शिवली एवं मैथा क्षेत्र से हजारों की तादाद में लोगों को ले जाने पर गदगद हुए सांसद ने शनिवार को शिवली नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर चेयरमैन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मौके पर मौजूद चेयरमैन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद से काफी लंबे अरसे से खराब पड़ी रूरा शिवली मार्ग को बनवाए जाने की लोगों ने सांसद को बताया कि शिवली क्षेत्र के लोगों को सभी जरूरी कामों के लिए माती मुख्यालय जाना पड़ता है। रूरा शिवली मार्ग जर्जर होने की वजह से लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शिवली कस्बे में क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु करोड़ों रुपए लागत से बनवाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोगों के लिए नकारा साबित हो रहा है। यहां पर तैनात डॉक्टरों की मनमानी के चलते एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया ना होने की वजह से क्षेत्रीय लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में जरूरी सुविधाएं ना मिल पाने से लोगों को मजबूरन झोलाछाप डॉक्टरों का सहारा लेना पड़ रहा है। भाजपा सांसद ने चेयरमैन द्वारा रखी गई दोनों मांगों को जल्द पूरी करवाए जाने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, मोनी अवस्थी, राहुल गुप्ता, युवा भाजपा नेता चारू अवस्थी, सभासद दोष मोहम्मद, साहुल दीक्षित, राजा सैनी, प्रेम शंकर, राजकुमार तिवारी, विष्णु दीक्षित, वीरेंद्र तिवारी, अवनीश शुक्ला, राधारमण, अमन पाठक, प्रत्यूष कुमार, प्रवीण प्रजापति, अनुभव मिश्रा समेत कई लोग मौजूद रहे।