Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हमारा संकल्प कुष्ठ मुक्त उत्तर प्रदेश, कुष्ठ छुपायें नहीं, इसका इलाज करायें: डीएम

हमारा संकल्प कुष्ठ मुक्त उत्तर प्रदेश, कुष्ठ छुपायें नहीं, इसका इलाज करायें: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम जनपद कानपुर देहात के अन्तर्गत गांधी जयंती के अवसर पर कुष्ठ रोग से बचाव हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि ‘हमारा संकल्प कुष्ठ मुक्त उत्तर प्रदेश कुष्ठ छुपायें नहीं, इसका इलाज करायें‘‘ सुन्न दाग ‘कुष्ठ हो सकता है। एमडीटी दवा खायें, विकृति से बचें, कुष्ठ मुक्त हो जायें। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग के लक्षण शरीर पर सुन्न दाग, तंत्रिकाओं में झन्झनाहट, हाथ, पैर में कमजोरी, घाव, छाले जिनमें दर्द न हों। उन्होंने कहा कि जांच, उपरांत सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध है। कुष्ठ के विकलांगों के लिए निःशुल्क आॅपरेशन सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने जिला कुष्ठ अधिकारी डा0 फतेह बहादुर को निर्देश दिये कि जनपद में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करें और मरीजों का इलाज करायें।