हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार करने के बाद उनके अस्थि कलशों को भी गंगा में प्रवाहित करना आवश्यक हैं। वर्ष भर में मिले अज्ञात शवों के दाह संस्कार के बाद उनके अस्थि कलशों को जल में प्रवाहित करने के लिए सासनी से ग्यारह सदस्यीय लोगों का एक दल द्वारिका के लिए रवाना हुआ है। यह दल अलीगढ के दल में जाकर शामिल होगा। जहां से करीब दो सौ पचास लोग अस्थि कलश लेकर द्वारिका के लिए रवाना होंगे। सासनी से द्वारिका के लिए रवाना हुए गिरीश वाष्र्णेय ने बताया कि उनके साथ जाने वाले लोग बडी श्रद्धा के साथ अस्थि कलशों को जल में प्रवाहित कर मृत आत्माओं को मुक्ति दिलाने हेतु पूजा पाठ भी करेंगे। जिससे दिवंगत आत्माओं को शांति मिल सके। उनके साथ जाने वालों में मंगल वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय, ललित ठाकरे, अमित वार्ष्णेय, सपना वार्ष्णेय, नीता वार्ष्णेय, ममता वार्ष्णेय, राधा, हिमांशु, आदि शामिल है।