हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में 2 अक्टूबर शाम 7 बजे से शुरु होने जा रही रामलीला महोत्सव की तैयारियों का आज जायजा लेने के लिए संरक्षक रामेश्वर उपाध्याय व संयोजक मुकेश दीक्षित व सह संयोजक सुधीर पचैरी व पुनीत पचौरी, पवन गौतम, संजीव पंडित देवेश रावत रामलीला मैदान में पहुँचे और रामलीला पण्डाल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा मंच सजावट में भव्यता लाने के लिए भी कहा।
इस दौरान पत्रकार वार्ता में रामलीला महोत्सव संरक्षक रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि 2018 का रामलीला महोत्सव बहुत ही अभूतपूर्व व ऐतिहासिक होगा तथा रामलीला कमेटी के द्वारा रामलीला के नामचीन कलाकार रामलीला महोत्सव में भाग लेंगे। भव्य व सुन्दर नामचीन कलाकार रामलीला के स्वरूप होंगे और रामलीला महोत्सव का शुभारम्भ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ जी महाराज व काष्र्णि संत श्री शरणानंद जी महाराज व श्री स्वरूपानंद जी महाराज (अधिकारी जी महाराज) व श्री गोविंदानंद जी महाराज विधिवत रूप से शुभारम्भ करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं विधायक सादाबाद रामवीर उपाध्याय व सांसद अलीगढ़ सतीश गौतम, पूर्व मंत्री विधायक मांट मथुरा श्यामसुंदर शर्मा, सांसद हाथरस राजेश दिवाकर, विधायक कोल अलीगढ़ अनिल पाराशर, विधायक हाथरस हरीशंकर माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राना होंगे। उन्होंने समस्त शहर की जनता से भारी संख्या में रामलीला महोत्सव में पहुंचने की अपील की है।