कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के अंतर्गत दिनांक 15 सितम्बर, 2018 से 02 अक्टूबर, 2018 तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में संचालित समस्त हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट स्कूल के छात्रों को अभियान चलाकर विद्यालय परिसर व उसके आस पास साफ सफाई का उत्तम कार्य एवं अपने शिक्षकों के विशिष्ट अनुभव के आधार पर आम नागरिकों को जागरूक करने का उत्कृष्ठ कार्य करने के फलस्वरूप उनके उत्कृष्ठ कार्य हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में कुमारी निशा अकबरपुर बालिका इंटर कालेज, सोम शुक्ला व शिवम जनता इंटर कालेज बाढ़ापुर, सचिन रामजानकी इंटर कालेज, निखिल देव नवाब सिंह इंटर कालेज, अनुज मिश्रा बीएसएनएम इंटर कालेज, कुनाल सोनी गांधी इंटर कालेज, कुमारी ऋचा शर्मा, नेनसी साहू, अंशिका चौहान, अभिका शुक्ला, कोमल साहू, शिखा गोस्वामी राजकीय बालिका इंटर कालेज पुखरायां, हिमान्शू, राव शिवपाल सिंह इंटर कालेज, बादशाह, शिवम कुशवाहा, हर्ष नेहरू इंटर कालेज गजनेर, निखिल सिंह बीएसकेडी इंटर कालेज सरवनखेडा के छात्रों को सम्मानित किया गया।
वहीं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान को आमजन तक पहुंचाने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से चित्रकला निबंध प्रतियोगिता वाद विवाद की जूनियर व प्राथमिक स्थल पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस क्रम में चित्रकला प्राथमिक वर्ग पर प्रथम पुरस्कार खुशबू गौतम प्राथमिक विद्यालय झींझक, द्वितीय पुरस्कार शालिनी प्राथमिक विद्यालय टेन्डरी की मडैया, तृतीय पुरस्कार अंशिका प्राथमिक विद्यालय जोधेपुर, जूनियर वर्ग में तान्या देवी उच्च प्राथमिक विद्यालय मनेथू, द्वितीय पुरस्कार शिवानी उच्च प्राथमिक विद्यालय अकारू, तृतीय पुरस्कार प्रियंका उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार तान्या देवी, उच्च प्राथमिक विद्यालय मनेथू, द्वितीय पुरस्कार कीर्ति तिवारी उच्च प्राथमिक विद्यालय सिराही, तृतीय पुरस्कार बलजीत सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय सनिहापुर अहिरान तथा प्राथमिक वर्ग में आनन्द कुमार प्राथमिक विद्यालय भाल, द्वितीय पुरस्कार साहिल प्राथमिक विद्यालय द्वितीय, तृतीय पुरस्कार अभिनव प्राथमिक विद्यालय कल्ला एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में कुमारी शिवानी देवी, उच्च प्राथमिक विद्यालय वहिटी उमरी, द्वितीय पुरस्कार सिवासी उच्च प्राथमिक विद्यालय अकारू, तृतीय पुरसकार दसरीन हीरापुर ने प्राप्त किया। इस मौके पर अधिकारी आदि उपस्थित रहे।