कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशानुसार अनूसूचित जाति/सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के अन्तर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा छात्रवृत्ति का वितरण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में छात्रवृत्ति वितरण प्रमाण पत्र का कार्यक्रम किया गया जिसमें पूर्व दशम छात्रवृत्ति में अनूसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के 147 छात्र-छात्राओं के पिछड़ा वर्ग के 777 छात्र छात्राओं तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति में अनूसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के 247 छात्र छात्राओं, पिछडा वर्ग के 131 छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। उक्त के संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि समस्त छात्रों को डीबीटीएल के माध्यम से छात्रवृत्ति की धनराशि उनके खातों में स्थानान्तरित कर दी गयी है।
Home » मुख्य समाचार » शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति