Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फीस ना देने पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को स्कूल से निकाला

फीस ना देने पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को स्कूल से निकाला

बच्चों की मां लगाई ने मीडिया से गुहार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्राइवेट स्कूलों में फीस को लेकर माता-पिता परेशान दिखाई दे रहे है। फीस का असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला नगर के शंकरपुरी में बने स्कूल मे आज देखने को मिला। यहां स्कूल में फीस का भुगतान न करने पर दो बच्चों को स्कूल से निकालने का आदेश जारी कर दिया। अब ये बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और घर पर बैठे हुए हैं। बच्चों की माता ने मीडिया से गुहार लगाई है।
मामला फीस का है। शिकोहाबाद के शंकरपुरी मे बने एनएन एकेडमी स्कूल ने इस वर्ष 200 रूपये प्रति बच्चे के हिसाव से फीस में बढ़ोतरी की थी, लेकिन कुछ माता-पिता पर फीस ना देने पर बच्चों को स्कूल से भगा दिया गया। शंकरपुरी में एनएन एकेडमी की प्रधानाचार्य संगीता पाल ने शंकरपुरी निवासी साक्षी कक्षा प्रथम व उसका भाई हर्ष एलकेजी के छात्र को फीस ना आने की वजह से स्कूल से भगा दिया। बच्चों की माॅ राधादेवी का कहना है कि पहले एक बच्चे से 400 रूपये चार महीने के लिए जाते थे लेकिन कुछ दिन पहले ही प्रधानाचार्य ने दो सो रूपये बढा दिएं। जिससे की हम पैसे देने मे असमर्थ थे। मैने प्रधानाचार्य से समय भी मागां लेकिन मेरी एक ना सुनी और मेरे बच्चो को स्कूल से बाहर निकाल दिया पेशे मे बच्चो के पिता रवीन्द्र सिंह तहसील तिराहा पर ठेल लगाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे है। वही बच्चों के पेपर चल रहे है। बच्चो को प्रधानाचार्य ने पेपर भी देने से इंकार कर दिया। बच्चों की माॅ राधादेवी ने मीडिया से गुहार लगाते हुये कहा कि ऐसे स्कूलों पर कार्यवाही करने वाला कोई अधिकारी नहीं है जो इस समस्या का हल निकाल सके। ऐसे स्कूलों पर अधिकारी यह भी नहीं देखते कि स्कूल मान्यता प्राप्त है या नहीं। स्कूल गली-गली, मौहल्ले-मौहल्लों में कुकुरमुत्तों की तरह फैले हुये। अधिकारी इस ओर ध्यान देकर ऐसे स्कूलों पर कार्यवाही करे। जिससे बच्चों का भविष्य खराब ना हो।