Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लक्खी मेले को सरकारी दर्जा दिलाने को करेंगे पहल-डीएम

लक्खी मेले को सरकारी दर्जा दिलाने को करेंगे पहल-डीएम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा के बटेश्वर मेले की तरह हाथरस के 107 वर्ष पुराने मेले को ऐतिहासिक महोत्सव के साथ राजकीय दर्जा दिलाने की पहल होगी। इसके लिए जनपद से प्रस्ताव तैयार कराकर संस्कृति विभाग को भेजा जाएगा।
यह उद्गार मेला श्री दाऊजी महाराज के 107वें महोत्सव के समापन समारोह में जिलाधिकारी व मेला रिसीवर डॉ. रमाशंकर मौर्य ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि 20 दिवसीय मेले में तमाम रंगारंग, सांस्कृतिक व मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रमों का आनंद जनता को देखने को मिला। आमजन के सहयोग से मेला शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में सफल हुए हैं। इसके लिए पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा कार्यक्रम संयोजक, समन्वयक, मीडिया व भाजपा पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
अलीगढ़ मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने मेले में आमजन के सहयोग की तारीफ की। एडीएम रेखा एस चौहान ने सभी सहयोगियों का आभार जताया। कार्यक्रम में सदर विधायक हरीशंकर माहौर, वीरेन्द्र सिंह राणा, ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पांडेय, एसपी जयप्रकाश, मेला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह, एसडीएम सासनी नीतीश कुमार, एसडीएम सादाबाद ज्योत्सना बंधु, एसडीएम सिकंद्राराऊ अंजुम बी., सीओ सिटी सुमन कनौजिया सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारियों का सहयोग रहा।
अंत में कार्यक्रमों के संयोजकों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मेला के मुुख्य आकर्षण संगीत सम्मेलन संयोजक सोनवीर चौधरी, लाफ्टर शो संयोजक प्रदीप गुप्ता, पंजाबी दरबार संयोजक प्रवीन सिंघल एड. उर्फ बंटू लाला, पत्रकार सम्मेलन संयोजक सुमित शर्मा व राजकुमार वार्ष्णेय, व्यापारी सम्मेलन संयोजक राजीव वार्ष्णेय, सह संयोजक कमलकांत दोबरावाल तथा सहकारिता व पंचायतीराज सम्मेलन संयोजक ठा. राजेश कुमार सिंह गुड्डू अखिल भारतीय विराट महाबली कुश्ती दंगल संयोजक डा. अविन शर्मा, आदि संयोजकों को कमिश्नर व डीएम ने प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया गया।