Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महात्मा गांधी में लाइब्रेरी की स्थापना

महात्मा गांधी में लाइब्रेरी की स्थापना

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रोटरी क्लब आॅफ हाथरस सिटी द्वारा महात्मा गांधी इण्टर कालेज में लाइब्रेरी की स्थापना की। लाइब्रेरी का उद्घाटन मण्डलाध्यक्ष रो. अरूण कुमार जैन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री जैन द्वारा अवगत कराया गया कि छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविश्य हेतु रोटरी क्लब का उद्देश्य अधिक से अधिक ऐसे विद्यालयों में लाइब्रेरी तथा स्मार्ट क्लास स्थापित करना है जहाँ वंचित वर्ग के बच्चे अध्ययनरत हों। सह मण्डल अध्यक्ष हरीश खण्डेलवाल ने सभी रोटरी क्बल के साथियों से अपील की कि वह अपने घर पर रखी गई ऐसी किताबें जिन्हें वे प्रयोग में नहीं ला रहें हैं उन पुस्तकों को इस लाइब्रेरी में उपलब्ध करायें जिससे वंचित वर्ग के बच्चे भी शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकें। इस अवसर पर रोटरी क्लब के मेम्बरर्स द्वारा कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं हेतु पुस्तकों का संग्रह कराया गया। वहीं महात्मा गांधी इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य मुकेश गौतम ने रोटरी क्लब आॅफ हाथरस सिटी द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के लोक कल्याण के कार्य हमारे विद्यालय में कराते रहें जिससे यहाँ के छात्र-छात्रायें इन कार्यों से लाभान्वित होकर देश का नाम रोशन कर सकें। क्लब के सदस्य रो. आर.बी. सैंगर की पत्नी श्रीमती रीता सैंगर का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर क्लब के प्रेसीडेन्ट रो. राजेन्द्र रावत, सचिव लोकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुमित वार्ष्णेय, मुकेश रावत, कुशाग्र जोशी, मनोज अग्रवाल, आर.बी. सैंगर, रघुकुल तिलक दुवे, राघवेन्द्र गुप्ता, प्रदीप छावड़ा, राकेश गुप्ता, प्रीती अग्रवाल, रीना गुप्ता आदि उपस्थित थे। संचालन हेमन्त शर्मा ने किया।