अनशन कारियों ने लगाया ग्राम प्रधान पर अभद्रता का आरोप
विकास कार्यों की मांग को लेकर अनशन कर रहे हैं ग्रामीण
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। विकास कार्यो को लेकर चल रहा अनशन सोमवार को भी जारी रहा। अनशन कारियों को मनाने पहुंचे अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा। अनशन पर बैठे महिला-पुरुषों ने ग्राम प्रधान पति पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना में शामिल ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल के ग्रामीण विकास कार्यो की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं। सोमवार को खंड विकास अधिकारी डाॅ. नीरज गर्ग, एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत सचिव रामशंकर ग्राम प्रधान पति को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने उनकी मांग उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने और विकास कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अनशन समाप्त करने की मांग की लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। आरोप है कि तभी प्रधान पति ने अनशन पर बैठे महिला-पुरुषों के साथ अभद्रता कर दी। ग्रामीण भी उग्र हो गए। मामला बिगड़ता देख अधिकारी वापस लौट गए। सूचना पर सपाई मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अनशन कारियों का समर्थन करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। धरने में रामप्रकाश, राकेश शर्मा, छोटेलाल बघेल, डाॅ. आरपी नागर, पूरन सिंह, भगवान सिंह, नत्थी सिंह, राधाकृष्ण, नेत्रपाल सिंह, सरस्वती देवी, पुष्पा देवी, गीता देवी, हरप्यारी देवी, मार्गश्री देवी, कमलेश देवी, माया देवी आदि मौजूद रहे।
अनशन में शामिल होगा सूचना का अधिकार
टूंडला। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के जिला चेयरमैन भूपेन्द्र गौतम ने बताया कि ग्रामीण जायज मांगों को लेकर अनशन कर रहे हैं। उनके समर्थन में सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के जिला व तहसील पदाधिकारी धरने पर बैठेंगे।