कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर विकास कार्य कराएं ब्लाक प्रमुख
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार पांच लाख तक की बीमारी का उपचार फ्री में करा रही है। अब उपचार के अभाव में किसी की मौत नहीं होगी। इससे पहले की सरकार में ऐसी कोई योजना संचालित नहीं की गई।
दोपहर करीब एक बजे सीएचसी पहुंचे पशु धन, लघु सिंचाई व मत्स्य विभाग के मंत्री ने कहा कि सरकार का सबसे अधिक ध्यान शिक्षा और चिकित्सा पर है। बच्चों को बेहतर माहौल और सुविधाओं के बीच शिक्षा मिले और अस्पताल में मरीजों का बेहतर उपचार हो। इसे लेकर विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। आयुष्मान योजना का लाभ गरीब तबके के लोगों को मिलना प्रारंभ हो गया है। परिवार के किसी भी सदस्य के बीमार होने पर व्यक्ति किसी भी अस्पताल में अपना उपचार करा सकता है। इस मौके पर सीएमओ डाॅ. एसके दीक्षित, अधीक्षक डाॅ. संजीव वर्मा समेत अस्पताल के कर्मचारी, आशा, एएनएम मौजूद रहीं। वहीं, खंड विकास कार्यालय में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्यों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने पानी की समस्या से निजात पाने के लिए तालाबों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। अवैध कब्जे, जलभराव समेत अन्य समस्याओं का निराकरण कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बीडीओ डाॅ. नीरज गर्ग ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख भंवर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख हनुमंत सिंह, शिवशंकर शर्मा, आकाश शर्मा, हरीश चैधरी, सुरेश बघेल आदि मौजूद रहे।