सर सैयद डे पर आयोजन में सम्मानित हुये कई अतिथि
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सर सैयद वेलफेयर सोसायटी द्वारा सर सैयद डे का आयोजन पालीवाल हाॅल में किया गया। जिसमें तीन सौ मेधावी छात्र-छात्रों को सर सैयद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अक्षय यादव मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सांसद अक्षय यादव ने कहा कि हर व्यक्ति को चाहिये कि वह अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाये। समारोह के अध्यक्ष डा. रिहान फारूक एफएच मेडिकल काॅलेज ने कहा कि सर सैयद साहब ने शिक्षा को घर-घर पहुंचाने का कार्य किया। जिससे आज हम और हमारे बच्चे उनके बताये हुये मार्ग पर चल रहे हैं। सपा नेता खालिद नसीर, डा. आसिफ इकबाल, मुहम्मद वसीम ने भी विचार व्यक्त किये। शायरों में मोहसिन अब्बास, कलीम नूरी, असलम अदीब, इरफान, साहिल, कवि कृष्ण कुमार कनक एवं कवियत्री दिया शक्ति ने अपने कलाम व रचनाओं से उपस्थितजनों का मन मोह लिया। समारोह में शिक्षाविद फसाद मीर खां को सर सैयद अवार्ड से नवाजा गया। सांसद अक्षय यादव को सर सैयद स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। अन्य अतिथियों में एमएलसी डा. दिलीप यादव, डा. रिहान फारूक, डा. जफर उल इस्लाम, डा. पीसी यादव जेएस विश्वविद्यालय, शिकोहाबाद से अब्दुल वाहिद, खालिद नसीर, वसीम आदिल खां, अब्दुल हयी चेयरमैन नगर पंचायत फरिहा, तसलीम आरिफ, मुहम्मद फैजान, आरिश, चिराग को भी सर सैयद स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। संचालन असलम भोला ने किया।