फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रक्तदान महादान है यब बात एसए ब्लड डोनेट क्लब के एक सदस्य ने साबित करके दिखा दी। डेंगू से पीड़ित परिवार के मुख्यिा ने जब कहीं से ब्लड की व्यवस्था नहीं हुई। तो उन्हें एसए ब्लड डोनेट क्लब की याद आई और उनकी उम्मीद को न पूरा किया बल्कि परिवार के मुखिया की जान भी बचाई। क्लब के इस प्रयास की सभी ने तहेदिल से बधाई दी।
जिले में रामलीला मेला कोतवाली इंचार्ज प्रदीप चतुर्वेदी सिरसागंज निवासी रिषी नामक व्यक्ति का पूरा परिवार डेंगू से पीड़ित मिला। परिवार के मुखिया की प्लेटट्स कम होने की वजह से चिकित्सकों ने उन्हें खून चढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने सभी जगह रक्त के लिए भागदौड की लेकिन कहीं ब्लड की व्यवस्था नहीं हो सकी। चैकी इंचार्ज ने एसए ब्लड डोनेट क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता से बात की। उन्होंने क्लब के सदस्य राजू गुप्ता को ब्लड डोनेट करने के लिए राजी किया और कुछ ही देर में रक्तदान कर दिया गया। ब्लड मिलते ही चिकित्सकों ने रिषी ठाकुर को रक्त चढाया और उसकी जान बचाई। चिकित्सकों का कहना था कि यदि उन्हें समय से रक्त नहीं मिलता तो उनकी जान भी जा सकती थी। परिवार के सदस्यों ने क्लब के सभी सदस्यो का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में किसी प्रकार की मदद करने का आश्वासन भी दिया। क्लब अध्यक्ष व भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता का कहना है कि लोगों की जान बचाने और उन्हें समय से ब्लड डोनेट करना ही क्लब का उददेश्य है। इस मौके पर हेमंत गुप्ता, एसआई हरदेव सिंह, सत्यम अग्रवाल, प्रबल प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।