Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महामायी के जगराते में पूरी रात झूमे भक्त

महामायी के जगराते में पूरी रात झूमे भक्त

पं. रामचरण उपाध्याय ने किया जागरण का उद्घाटन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रामलीला महोत्सव के अवसर पर रामलीला के मंच पर विशाल देवी जागरण आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ पूर्व ऊर्जा मंत्री व सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय के पिताजी पं. रामचरण उपाध्याय ने महामायी की ज्योति जलाकर व माता रानी को फूल माला पहनाकर किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना उपाध्याय ने रामचरण उपाध्याय को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि जिस घर मे महामाई की ज्योति जलती है। उस घर मे हमेशा सुख शांति बनी रहती है। महामाई का जगराता कराने से हमारे सभी कष्ट दूर हो जाते है। हम सभी को धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर रुचि लेनी चाहिए। धार्मिक कार्य करने से हमारा जीवन सफल होगा और विशाल देवी जागरण में दिल्ली से आये सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रेम मेहरा के भजनों पर भक्तगण जमकर नाचे व झूम उठे तथा पूरी रात कलाकारों ने एक से बढकर एक माता की भेंटें सुनाकर भक्तों को भक्ति में सरावोर कर दिया वहीं अद्भुत झांकियों ने सभी को आनंदित कर दिया।
इस अवसर पर महोत्सव संयोजक मुकेश दीक्षित भट्टा वाले, सह संयोजक सुधीर पचौरी, प्रबंधक पवन गौतम, संजीव पंडित, भोला यादव, पुनीत पचौरी, अधीर पचौरी, राम शर्मा, प्रवीण कौशिक, जितेन्द्र कौशल, नीरज शर्मा, राजेश शर्मा, आमोद गौड़, भगवती श्रोती, दिनेश दीक्षित, ऋषि पंडित, शिवकुमार दीक्षित, मदन शर्मा, साकेत पाराशर, गोपाल शर्मा, विकास शर्मा, रसिक बल्लभ गौतम, कुलदीप शर्मा आदि मौजूद थे।