हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। गांव बरसे के प्राथमिक विद्यालय परिसर में में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती शिव कुमारी की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में उपस्थित लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जानकारी दी गयी।
शनिवार को विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर के दौरान प्राधिकरण सचिव ने कहा कि सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए , किसी के साथ कोई भी घटना व दुर्घटना होने अथवा उसके अधिकारों का हनन होने पर संबंधित भार साधक अधिकारी को सूचना देना चाहिए। वहां पर उनकी शिकायत दर्ज न होने पर प्राधिकरण कार्यालय में शिकायत कर सकते है। गरीब लोग जिनकी वार्षिक आय के लिए प्राधिकरण की ओर से सुविधाएं दी जा रही है। लड़की एवं लड़कों में भेदभाव न करने का आवाहन करते हुए कहा कि दोनों को समान शिक्षा दिलाना चाहिए। आधुनिक युग के बदलते परिवेश में लड़कियां लड़कों से कम नहीं है और सभी क्षेत्रों नौकरी व देश की रक्षा भी सरहदों पर कर रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकारण न्यायाधीश विशेष शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से किसान दुर्घटना बीमा तथा किसी गरीब के साथ अप्रिय दुर्घटना होने पर तहसील प्रशासन की ओर से अहैतुक सहायता मुहैया कराया जाता है। उन्होंने कहा कि परिवार में किसी सदस्य के मरने के बाद परिवार रजिस्टर में उनका अंकन कराने , नामान्तरण वाद एवं किसान ऋण मोचन योजना की भी जानकारी दी। कानूनगो वीरेन्द्र कुमार, लेखपाल पवन चैधरी, ग्राम प्रधान ब्रजेश सोलंकी, नेमसिंह सोलंकी, रामजीलाल, सत्यवीर सिंह, राजपाल सिंह, हरिनिवास, अजयवीर, सुधीर तोमर, राकेश सेंगर, अन्य मौजूद रहे।