ग्राम डौड़ियापुर में चौपाल के दौरान कम शिकायत मिलने पर जनपद नोडल अधिकारी ने जाहिर की खुशी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश की सचिव, नियोजन विभाग/जनपद नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने राजपुर विकास खंड के ग्राम डौड़ियापुर के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगायी। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों को शासन की योजनाओं की लाभपरक योजनाओं से लाभाविंत किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में कई बार भ्रमण कार्यक्रम व चौपाल आयोजित हुए जिसमें से आज इस गांव में कम शिकायतें मिली है जिस पर उन्होंने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि गांव में लेखपाल, एसडीएम, तहसीलदार को समय-समय पर आते रहना चाहिए तथा सम्पन्न होने रहे विकासकार्यों का भौतिक सत्यापन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है। खुले में शौच न जाये, जिन घरों में शौचालय नही है वहां शौचालय बनवाये ताकि जनपद ओडीएफ हो सके। उन्होंने कहा कि गांव में सफाई कर्मचारी का तो काम स्वच्छ रखना है साथ ही ग्रामवासी को अपने घरों के आस पास सफाई कर स्वच्छ रखना है तथा ग्रामवासी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे, जनपद को ओडीएफ कराने में आगे आये। सचिव नियोजन/जनपद की नोडल अधिकारी नीना शर्मा को चौपाल के दौरान प्रधान द्वारा अगवत कराया गया कि ग्रामों में खुली बैठक कराने के निर्देश होने चाहिए, जिस पर उन्होंने कहा कि खुली बैठक 2 अक्टूबर, 26 जनवरी व 15 अगस्त को कराने के निर्देश है लेकिन खुली बैठक चाहे जिस दिन करा ली जाये। चौपाल के दौरान मात्र दो शिकायतें मिली जो आवास से संबंधित रही। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि जिनके पट्टे है परन्तु अभी तक उनकेा कब्जा नही मिला है ऐसे लोगो को पट्टा दिलाने की कार्यवाही करें। विद्यालयों मे मिड-डे-मील प्रतिदिन बनता है अतः बीएसए प्रतिदिन पढ़ने वाले बच्चों को मिड मील खिलाना सुनिश्चित करें साथ ही बच्चों के अभिभावकों से कहें कि वे बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें तथा अध्यापक व अध्यापिका पढ़ाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। मिड-डे-मील का वितरण, बच्चों की यूनीफार्म, पठन सामग्री आदि भी समय से बंटवा दें। सचिव नियोजन ने प्रधानमन्त्री आवास, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, हैण्डपंप, शौचालय, बिजली आदि प्रधानमन्त्री आवास योजना आदि विकास कार्यों की भी जानकारी ली। चौपाल में ग्राम प्रधान से कहा कि वे अपने कार्यों से अपनी व गांव की छवि को निखारें। विकास कार्यों में यदि कोई बाधा आ रही हो तो उसे अवगत कराएं। गांव वालो से एक एक कर गांव मे कराए गए विकास कार्यो को पूछा और कहा कि गांव मे समस्याए है। जिनका समाधान संवेदनशीलता एवं धैर्य के साथ करते हुए पूरा किया जाएगा। उन्होने कहा कि वे छोटे छोटे विवादो मे न फंसे व संयुक्तरूप से मिलजुलकर रहे तथा विकास कार्यो के क्रियान्वयन मे किसी भी प्रकार का विवाद न उत्पन्न करे, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। उन्होने गांव वालो से कहा कि बिजली का बिल समय से जमा करे। उन्होने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि तालाब सहित अन्य खाली पड़ी जगहों पर वृक्षारोपण करवाए एवं लगाए वृक्षो को पानी आदि देकर देखभाल करे। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी प्रदेश व केन्द्र सरकारी की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सीडीओ केदारनाथ सिंह आदि जनदस्तरीय अधिकारी व ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।