कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद को खुले में शौच मुक्त करने को लेकर लगभग तीन घण्टे से अधिक चली बैठक में, बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गांवों में निर्मित/ निर्माणाधीन/अनारम्भ शौचालयों की वास्तविक प्रगति की निगरानी रखने के उद्देश्य से नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि नोडल अधिकारी पूर्ण मनोयोग से जनपद को खुले में शौचमुक्त कराने हेतु भरसक प्रयास करते रहे और जहाॅ भी कोई समस्या आती है तो वह अपने उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचित करे ताकि समस्या को शीघ्रातिशीघ्र निवारण कराया जा सके। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहाॅ पर भी निर्माणाधीन शौचालयों के सापेक्ष मिस्त्रियों की संख्या कम है वहाॅ पर कार्य का आकलन करते हुए मिस्त्रियों की संख्या में बढोत्तरी की जाये जिससे निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण कराया जा सके साथ ही उन्होने यह भी कहा कि यदि कोई लाभार्थी शौचालय निर्माण में रूचि नही ले रहा है अथवा उसे शौचालय निर्माण में कोई असुविधा हो रही है तो लाभार्थी से वार्ता कर समस्या को निस्तारित भी करायें। उन्होने समस्त सम्बधित अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि वेस लाइन सर्वे के अनुसार प्रत्येक गांव में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शौचालय निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जिसका जनपद स्तरीय, मण्डल स्तरीय, प्रदेश स्तरीय समिति द्वारा सत्यापन कराया जायेगा और यदि किसी गांव में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शौचालय निर्माण कम प्रदशित होने की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारी/ कर्मचारी को दायित्वों का निर्वाहन न करने का दोषी मानते हुए उसके विरूद्ध विधि अनुसार कठोरतम् कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शौचालय निर्माण में बाधक बनने वाले व्यक्तियों के प्रति सख्त रूख अपनाते हुए निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत बैजामऊ बांगर की प्रधान व प्रधान पति ब्रजपाल यादव, भन्देमऊ के प्रधान सहित अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध गवन व शासकीय कार्या में बाधा उत्पन्न करने के लिए प्राथमिकी रिपोट (एफ आई आर) दर्ज कराने के निर्देश दिए साथ ही उन्होने ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी निधी वाजपेयी गुटैया, रोहित कुमार इटौली, राहुल भारती बनी पारा, विपिन त्रिपाठी खेडा खुशी, विकास बाबू मुलही, चन्द्र शेखर, अरूण कुमार, दीपक त्रिपाठी को प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित करने के निर्देश दिये।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, पीडी शिव कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, बीडीओ आदि जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने कार्याें में लापरवाही बरतने वाले 08 कार्मिकों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के दिये निर्देश