शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। नेहा एंक्लेव निवासी महेश चंद्र ने सुनील नामक युवक से क्रेडिट कार्ड बनवाया था। उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट 48000 रुपये रखवाई। लेकिन जब महेश ने अपने क्रेडिट कार्ड को चेक किया तो उसमें बैलेंस 42000 हजार रुपये ही दर्शाया गया। जब उसने इस संबंध में फोन से पूछताछ की तो इस दौरान उसके एकाउंट से 10 हजार रुपये और डेबिट हो गए। इसके बाद महेश ने बैंक से संपर्क किया और क्रेडिट कार्ड को बंद कराया। पीड़ित ने सोनू के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी की तहरीर दी है। वहीं दूसरी घटना में महिला के एटीएम से धोखाधड़ी करके पेटीएम में लगभग 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित के पति ने बैंक से रसीद आदि निकलवा कर थाने में धोखाधड़ी की तहरीर दी है।