पुलिस मान रही घटना को संदिग्ध
शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। आढ़तिया के घर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने असलाह के बल पर महिला को बंधक बना कर घर में लूटपाट की। विरोध पर महिला को तमंचे की बट से मार कर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर सीओ अजय कुमार, थाना प्रभारी लोकेश भाटी, एसओजी प्रभारी के अलावा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने नमूने लिए।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी में सुभाष आढ़ती परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार सुबह सुभाष नवीन गल्ला मंडी स्थित अपनी आढ़त पर चले गए। उनका बेटा राहुल अपनी पत्नी के साथ भैया दूज पर अपनी ससुराल गया था। शनिवार दोपहर एक बजे के करीब महिला सुनीता पत्नी सुभाष घर पर अकेली थीं। तभी एक बाइक पर तीन युवक आए और सुभाष और राहुल के बारे में महिला से पूछा। महिला द्वारा घर से बाहर होने की बात कहने पर उक्त तीनों युवक अंदर आए और महिला पर तमंचा तान कर बंधक बना लिया। जब महिला इसका विरोध किया तो इस पर लुटेरों ने महिला के चेहरे और सिर पर तमंचे की बट से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। महिला ने बताया लुटेरे घर में लगभग 30 मिनट तक रहे और उन्होंने कमरों में रखी अलमारियों को खंगाला। बताया जा रहा है कि इस दौरान बदमाश अलमारी में रखी लाखों रुपये की नगदी और आभूषण लूट कर ले गए। दिनदहाड़े हुई दुस्साहसिक घटना की सूचना पर सीओ अजय कुमार सिंह चैहान, प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी, क्राइम ब्रांच प्रभारी और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में सीओ अजय कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा। इस संबंध में सीओ अजय कुमार सिंह का कहना है लूट की वारदात संदिग्ध है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। घर से कोई नगदी नही गई है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी मारपीट का प्रतीत हो रहा है।