Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वोट की चोट शपथ के साथ युवाओं ने लिया मतदान का संकल्प

वोट की चोट शपथ के साथ युवाओं ने लिया मतदान का संकल्प

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में विभिन्न महाविद्यालयों में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वर्गीय नरेंद्र सिंह महाविद्यालय सरवनखेड़ा के विद्यार्थियों ने मतदान की स्याही लगी उंगली का डेमो दिखाते हुए अपने घर और पास पड़ोस के लोगों से शत् प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प पर लिया साथ ही राष्ट्रीय पक्षी मोर के चित्र सहित राष्ट्रीय कार्यक्रम मतदान की रंगोली बनाई गई। इस अवसर पर प्रबंधक सूरज भान सिंह भदौरिया ने कहा कि सभी लोग लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर रजत गुप्ता ने कहा कि कानपुर देहात का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन आप जैसे भविष्य के होनहार छात्रों से भरपूर सहयोग की अपेक्षा करता है। जिसमें इस महाविद्यालय के बच्चे अपना भरपूर सहयोग देंगे।सहकार्डिनेटर नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि भारत के वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी देकर देश को स्वतंत्रता दिलाई थी जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के रूप में हम सबके समक्ष है इसे सशक्त बनाए रखना हर मतदाता की नैतिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी है।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से पीएल कुशवाहा मनीष सिंह पूर्णेन्दु ,रामदत्त, देवेन्द्र प्रताप, सतेंद्र सिंह, आनंद कुमार सहित सौ से अधिक लोग शामिल थे।