थाना रामगढ़ क्षेत्र के कुतकपुर चनौरा का मामला
बीती रात के झगड़े ने आज सुबह किया उग्र रूप धारण, पथराव और फायरिंग से क्षेत्र में दहशत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बच्चों के बीच मामूली कहासुनी के बाद झगड़े ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि दोनों ओर से पथराव और फायरिंग होने लगी। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पूरा क्षेत्र छावनी बन गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को दौड़ा दिया। मामले को लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
थाना रामगढ़ क्षेत्र कुतकपुर चनौरा में बीती रात हुये दो पक्षों के विवाद ने आज उग्र रूप धारण कर लिया। बच्चों की लड़ाई में सुबह दोनों पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग होने लगी। गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया। इस दौरान मौके पर एसपी सिटी संग काफी पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिन एक पक्ष के भाई में माल लेकर साइकिल से आते समय थप्पड़ मार दिया था जिस पर उसके बड़े भाई ने जिसने थप्पड़ मारा था उसको थप्पड़ मार दिया था। बात वहीं खत्म हो गई थी। मंगलवार सुबह दूसरा पक्ष काफी सारे समर्थकों संग आ धमका। जिनके हाथों में चूड़ी के बेलन व लाठी आदि थे। इस तरह दोनों पक्षों में फिर घमासान हो गया। दोनों पक्षों में एक राजवीर कुशवाहा जिनका देहांत दस दिन पूर्व होना बताया गया है। उनके परिवार से व दूसरा अनिल पुत्र सूरतराम इनके बीच बताया गया है। दोनों पक्षों में एक जाटव समुदाय और दूसरा कुशवाहा समुदाय है। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि फायरिंग नहीं हुई पथराव हुआ है कुछ घायल भी हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।