Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेत में घुसे सांड को मारने गए किसान पर सांड ने बोला हमला, पटक-पटक कर मार डाला

खेत में घुसे सांड को मारने गए किसान पर सांड ने बोला हमला, पटक-पटक कर मार डाला

जसराना थाना क्षेत्र के गांव नगला बदीला की घटना
मृतक के पुत्र ने दी घटना की जानकारी, परिवार में मचा कोहराम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। योगी सरकार में गौवंश अब केवल नुकसान ही नहीं कर रहे बल्कि जानलेवा भी साबित हो रहे हैं। खेत की रखवाली करने वाले किसान भी अब इनसे सुरक्षित नहीं रह गए हैं। खेत में घुसे सांड को निकालने के लिए पहुंचे वृद्ध किसान पर सांड ने हमला बोल दिया। पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है। पहले भी ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी हैं।
थाना जसराना क्षेत्र के नगला बदीला निवासी 70 वर्षीय पृथ्वीराज पुत्र वीरसहाय मंगलवार सुबह खेत पर टहलने के लिए गए थे। जब उन्होंने खेत में बहुत सारे गौवंश को खेत में देखा तो वह हाथ में डंडा लेकर उन्हें भगाने के लिए पहुंचे। कुछ जानवर तो खेत से बाहर निकल गए। लेकिन तभी एक सांड बिदक गया और उसने किसान पर हमला बोल दिया। सांड से बचने के लिए वृद्ध किसान ने भागने का प्रयास किया। लेकिन सांड ने सींग मारकर उन्हें खेत पर ही गिरा दिया। सांड ने पटक-पटककर उसकी हत्या कर दी। जब काफी देर वह घर नहीं पहुंचे तो उनका पुत्र जनक सिंह खेत पर पहुंचा। जहां खेत में गौवंश चर रहा था वहीं समीप ही उनके पिता का शव पड़ा हुआ था। नजारा देखकर वह हैरान रह गए। वह शव लेकर घर पहुंचे। जहां परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि गौवंश अब जानलेवा साबित हो रहे हैं। सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।