अकबरपुर/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। सोमवार को 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय कानपुर अकबरपुर के उप जिलाधिकारी आनंद सिंह ने अपने कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में आइडियल पब्लिक स्कूल के कक्षा 9, 10 के विद्यार्थी स्कूल वाहनों के चालक व्यवसाई वाहनों के चालक और वाहन स्वामी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए उप जिलाधिकारी आनंद सिंह ने सड़क सुरक्षा के महत्व को बताते कहा आगामी 7 दिन तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के सातों दिन के कार्यक्रम का विवरण बताया कि 5 फरवरी को ओवर स्पीड, हेलमेट, चेकिंग अभियान होगा ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 6 फरवरी को नेत्र परीक्षण होगा। 7 फरवरी को रिफ्लेक्टिव टेप का अभियान एवं स्कूल वाहन चालकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। 8 फरवरी को स्थानी कलाकारों का नुक्कड़ नाटक 9 फरवरी को स्कूलों में सड़क सुरक्षा सप्ताह व 10 फरवरी को विभिन्न चैराहों पर विशेष चेकिंग अभियान वह सड़क सुरक्षा का प्रचार प्रसार का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। आज के साथ सुरक्षा सप्ताह के प्रारंभ में आइडियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों वह चालकों का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी रजत गुप्ता, कोतवाल अकबरपुर ऋषी कान्त शुक्ल, यातायात प्रभारी यात्री एवं माल कर अधिकारी आनंद कुरील, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुनील दत्त व सहदेव पाल उपस्थित रहे।