Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुरः गाड़ी छोड़ने के नाम पर कर ली उगाही!

कानपुरः गाड़ी छोड़ने के नाम पर कर ली उगाही!

-ऐसी करतूत ही पूरे विभाग की छवि पर लगाती है बट्टा
-कुछेक पुलिसकर्मियों की कार्यशैली से पूरा विभाग होता है बदनाम
कानपुर। पुलिस विभाग एक ऐसा विभाग है, जिससे लोग उम्मीद रखते हैं कि अगर उसे कोई अपराधी या दबंग सतायेगा अथवा परेशान करेगा तो उसकी मदद पुलिस वाले ही करेंगे, लेकिन कुछेक कर्मचारियों की शर्मनाक कारगुजारी के चलते पूरे विभाग को बदनामी का धब्बा लग जाता है और लोग पता नहीं क्या से क्या की संज्ञा देकर पूरे पुलिस विभाग के अच्छे व सराहनीय कार्यों को ताक पर रख देते हैं। इन्हीं कुछेक पुलिसकर्मियों की शर्मनाक कारगुजारी के चलते पूरे पुलिस विभाग की छवि को बट्टा भी लग जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पुलिसवाला एक व्यक्ति से गाड़ी छोड़ने के नाम पर उगाही करता देखा जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उगाही करने का यह वीडियो दो दिन पहले का है और मामला कानपुर नगर के थाना क्षेत्र चकेरी का बताया गया है जहां थाना परिसर के अन्दर ही स्थित पुलिस चौकी में एक पुलिस कर्मी गाड़ी छोड़ने के नाम पर उगाही करता देखा जा सकता है। लेकिन, इस मामले की सच्चाई क्या है यह तो जांच का विषय बनता है….