जिला अध्यक्ष अनीता सचान व तहसील अध्यक्ष प्रभुता सचान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
घाटमपुर, कानपुर। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की जिला अध्यक्ष अनीता सचान व तहसील अध्यक्ष प्रभुता सचान के नेतृत्व में गुलाबी गैंग की आधा सैकड़ा महिलाओं ने रोडवेज बस स्टैंड से घाटमपुर तहसील तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया व तहसील कार्यालय पहुंचकर धरना दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी शशांक चौधरी को सौंपा। जिसमें बेनी सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर से जुड़े ग्रामीण अंचलों में भ्रष्टाचार व अव्यवस्था, घाटमपुर कस्बे की अधिकांश नालियां नालों की सफाई ना होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहना, नगर पालिका परिषद घाटमपुर में कुछ सभासद सुबह से ही आकर पालिका कार्यालय में बैठ जाते हैं और पेंशन आदि की दलाली करते हैं, जिससे लाभार्थियों को परेशानी होती है। नगर पालिका रोड में वर्तमान समय में कोचिंग आने वाली छात्र-छात्राओं के साथ शोहदे छेड़खानी अश्लील हरकतें करते हैं। घाटमपुर कस्बे की रोड लाइट, स्ट्रीट लाईट, व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। कस्बे में जाम की समस्या, जल निकासी की समस्या गंभीर रूप से व्याप्त है। पालिका द्वारा कुष्माण्डादेवी काली मठिया के पास झोपड़ियां गिराई गई थी, झोपड़ियों पुनः शराबियों का अड्डा बन चुकी है। जिसको हटाने, दर्शन करने जाने वाली महिला पुरुषों के साथ अभद्रता आदि समस्याओं को लेकर गुलाबी गैंग ने तहसील कार्यालय प्रांगण में धरना देकर ज्ञापन दिया और अपनी मांगे पूरी किए जाने की मांग रखी है।