फिरोजाबाद। सोरारा गाँव में बीती रात हुये भीषण अग्नि काण्ड मे दो किसान के पांच जानवरों की मौत हो गई। वहीं तीन जानवर गंभीर है। सपा सांसद अक्षय यादव ने गांव में पहुंचकर लोगों को सात्वनां दी। साथ ही पचास हजार रूपये देकर उनकी आर्थिक मदद भी की।
सांसद अक्षय यादव पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम के तुरंत बाद गांव सोरारा पहुंचे। उन्होंने गांव के किसान विपिन यादव व जगमोहन व उनके परिजनों से भेंटकर धैर्य बंधाया और आर्थिक सहायता की। सांसद अक्षय यादव ने कहा यह सरकार किसान विरोधी सरकार है। आज गोवंश से किसान रात भर जागकर अपनी फसल बमुश्किल बचा पा रहा है। योगी सरकार ने एक गाँव के लिए 4200 रुपये देने की घोषडा को महज चुनावी घोषणा करार दिया। अक्षय यादव ने किसानों को पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद की। इस दौरान एमएलसी डाॅ दिलीप यादव, एमएलसी अरविन्द यादव, जिला पंचायत एटा जोगेन्द्र सिंह, पूर्व सपा प्रत्याशी डॉ संजय यादव, अवनीन्द्र यादव, रामसेवक यादव, रमेश चंचल, विजय आर्या, डाॅ सुधीर यादव, गुलाब सिंह, मंशाराम यादव प्रधान, केवी यादव, कमलेश यादव, बन्टू कठेरिया, राकेष दिवाकर, राजकुमार राठौर, गुडडू आदि मौजूद रहे।