चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के इसहूल गांव में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में एक स्थान से लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है जबकि शराब बनाने के लिए रखा गया लगभग 2 कुन्तल लहन को नष्ट किया गया। इस सम्बन्ध में बताया गया कि प्रदेश के अन्य जनपदों में शराब से हुई मौतों पर शासन व प्रशासन के सख्त होने से अवैध शराब बनाने वालो की शामत आ गयी है इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली की इसहूल गांव में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है जिस पर क्षेत्राधिकारी कुवर प्रभात सिंह के निर्देश पर कोतवाल महेन्द्र पाण्ड़ेय व हमराही दल तथा आबकारी इन्सपेक्टर ओमकार सिंह ने बताये गये स्थान पर छापेमारी की जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने इस प्रकरण में उसी गांव के घूरेलाल को भी पकड़ा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कागजगी कार्यवाही में व्यस्त थी।