Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने कस्बे में अतिक्रमण समस्या के सम्बन्ध में बैठक की

थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने कस्बे में अतिक्रमण समस्या के सम्बन्ध में बैठक की

रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर गुरुवार को थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने कस्बे में अतिक्रमण के कारण लगातार दो हादसों से सबक लेते थाना परिसर में टेम्पो यूनियन रेहडी, सब्जी दुकानदारों के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाने के लिये कहा, नहीं हटाने पर कार्यवाही की बात कही क्योकि कस्बे में इन दिनों टेम्पों फर्राटे से सड़क पर दौड़ रहे। लोगों को ट्रैफिक रूल का डर नहीं है और पीछे चलने वाले वाहन चालकों की जिंदगी की परवाह भी। टेम्पो चालकों की इसी मनमानी की वजह से रुरा की सड़कों पर हादसे हो रहे हैं। चालक सवारी बैठाने के चक्कर में सड़कों पर मनमाने तरीके से टेम्पो घुमाते और दौड़ाते हैं। टेम्पो चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने आज थाना परिसर में टेम्पो चालको ठेलिया, रेहड़ी, ट्रेडिंग स्वामियों, सभासदो के साथ बैठक की इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया बिना स्टॉपेज के कहीं भी कोई टेम्पो रोकने, रेड लाइट तोड़ने पर ट्रैफिक एक्ट की धारा 122 और 127 के तहत कार्रवाई करने का प्रावधान है। इसके तहत पहली दफा 600 रुपए जुर्माना उसके बाद दूसरी बार 1000 रुपए जुर्माना लगाने का प्रावधान है, इसलिये इस तरह की लापरवाही पर कार्यवाही की जायेगी क्यो के आमजनमानस की जीवन रक्षा सर्वोपरि है।
नगर पंचयात की अनदेखी के चलते कस्बा के बस स्टॉप चौराहा, टेंपो टैक्सी के अतिक्रमण से घंटों जाम की समस्या अब आम बात हो गई है। लेकिन सरकारी अभिलेखों में वाहनों के स्टैंड तक मुकर्रर है, पर उसे अमलीजामा पहनाया जाएगा या नहीं, यह समय के गर्भ में है। इस दौरान रजोल शुक्ल, राजेश दुबे, नवनीत शुक्ल सभासद, सौरभ सिंह बिल्डिंग मैटीरियल के अलावा उपनिरीक्षक विवेक तिवारी, विकल्प चतुर्वेदी, नियाज हैदर समेत दर्जनों टेम्पो चालक व दुकानदार मौजूद रहे।