भाजपा नेता दीपक गुप्ता ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती को ज्ञापन सौंपा
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। मैथा तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जल भराव हो जाने के कारण बाढ की चपेट में आ जाने से परेशान हो चुके ग्रामीणों की समस्या को लेकर भाजपा नेता दीपक गुप्ता ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साध्वी उमा भारती को ज्ञापन सौंप हवाई पट्टी के किनारे से कडरी झील तक नाला खुदवाये जाने की मांग की। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात कर अति शीध्र किसानों की समस्या का निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया है।
मैथा तहसील क्षेत्र के मरहमताबाद गांव के पास हवाई पट्टी बनाए जाने के दौरान बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए गए सूपा नाले की पुलिया सकरी हो जाने के कारण जुलाई 2018 में हुई झमाझम बारिश के कारण क्षेत्र के औरंगाबाद, बगुलाही, सहतावनपुरवा, रायपुर, गहिरा, बरियन निवादा, खुमाननिवादा, रामगढ़, मझिहार, मुगरा, कछियनपुरवा, बन्नापुर, खनखरी, बडागांव, नुनारी बहादुरपुर, औनहां, खलकपुर, अटिया, झाडापुरवा, उसरी, मनावा, भवनपुर, हंसपुर, अडनपुर, मरहमताबाद, कडरी, सलेमपुर, अरसदपुर, औंगी, नाला प्रताप पुर, कुर्मिननिवादा, सिंहपुर, उदैतपुर, भोलानिवादा सहित दर्जनों गांवों में जलभराव हो गया था। बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया था जिसके परिणाम स्वरूप ग्रामीणों को गांव छोड़कर दूसरी जगह शरण लेनी पडी थी। झांसी में एक निजी कार्यक्रम में रविवार को शामिल होने आई साध्वी उमा भारती को भाजपा नेता दीपक गुप्ता ने किसानों की समस्या बताते हुए उन्हें ज्ञापन सौंप हवाई पट्टी के किनारे से काशीपुर गांव के पास रिंद नदी तक नाला खुदवाये जाने की मांग की। जिसपर उन्होंने अतिशीघ्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात कर किसानों की समस्या का निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों को जानकारी हुई कि युवा नेता दीपक गुप्ता ने भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारतीय से मुलाकात कर समस्या को बताया और जल्द कार्यवाही किये जाने का आश्वशन दिया जिस पर ग्रामीणों ने युवा नेता दीपक गुप्ता की सराहना कर प्रशंशा की।