Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झण्डी दिखा किया रवाना

डीएम ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झण्डी दिखा किया रवाना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। परिषदीय विद्यालयों में शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन हेतु स्कूल चलो अभियान रैली जिले में निकाली गयी है। जो बच्चों के अभिभावकों को जागरुक करेगा। जिलाधिकारी ने अकबरपुर बीआरसी से विभिन्न विद्यालयों के आये बच्चों, शिक्षकों को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली अकबरपुर ओवर ब्रिज होते हुए अकबरपुर के मुख्य मार्गो से बीआरसी परिसर में समाप्त हुई।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर बीआरसी से स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली को रवाना करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे का प्रवेश सरकारी स्कूल में होना चाहिये और सभी शिक्षक-शिक्षिकायें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर बच्चों के भविष्य को संवारने का काम करें। जब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी तो गांव और समाज में शिक्षकों का सम्मान बढेगा। विद्यालयों में साफ-सफाई के साथ-साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एमडीएम दिया जाय। निःशुल्क ड्रेस व किताबें दी जाय और उन्हें संस्कार अच्छे दिये जायें ताकि अच्छे नागरिक बनें। बीएसए संगीता सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिये शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी जिम्मेदारी बनती है वह अपने बच्चों का प्रवेश प्राईवेट स्कूलों में न कराकर सरकारी स्कूल में ही करायें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने बच्चों को आगे बढ़ायें।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, बीएसए संगीता सिंह आदि अधिकारी व विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षकायें, बच्चें आदि मौजूद रहे।