घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पतारा विकासखण्ड मुख्यालय की ग्राम पंचायत टेनापुर मोड़ व ग्राम पंचायत भदेवना के गांव किनारे ऊसर पर स्थित गौशाला का सीडीओ व एसडीएम ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्था को परखा मौके पर चारागाह में भूसे का स्टॉक देखा व भूसे को स्टॉक करने का निर्देश दिया। सीडीओ के द्वारा भूसा स्टॉक प्राथमिक विद्यालय व प्राइमरी की अतिरिक्त कक्ष में व खाली पड़े पंचायत भवन के कक्ष में व जर्जर भवनो में भूसे का स्टॉक करने को बीडीओ से कहा। वही सीडीओ, बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्रा, एसडीएम वरुण पाण्डेय के द्वारा गौशाला में अमरूद पौधरोपण किया गया। ग्राम भदेवना में काम कर रहे एक कर्मचारी रमाकान्त तिवारी को साढ़े पांच हजार रुपये मिलने की बात कही वही सीडीओ ने टैग लगे अन्ना मवेशी गौशाला के बाहर न मिलने की हिदायत ग्राम प्रधानों व बीडीओ को दी। भदेवना में 26 तारीख को 67 अन्ना मवेशी थे जिनका टैग हो चुका था। और जांच में मौके पर 51 अन्ना मवेशी मिले जिस पर सीडीओ ने बीडीओ को जल्द अन्ना मवेशी को पकड़वाकर गौशाला में रखने को कहा वही पतारा के टेनापुर में दो कर्मचारी मिले रामबाबू व श्यामबाबू वहां स्थित गौशाला में 84 अन्ना मवेशी है। कृतिम तालाब सूखा पाया गया। सीडीओ ने तालाब जल्द भरवाने का निर्देश दिया हैं। भूसे का स्टॉक कम होने पर पूछा तो पतारा में भूसे का स्टॉक होने की बात बताई गई। जिसके बाद भदेवना गौशाला पहुँचे सीडीओ व एसडीएम, पशुचिकित्सा अधीक्षक अमित जयसवाल के द्वारा वहाँ कृतिम तालाब में पानी भरा मिला वही नादियों में सूखा भूसा पड़ा था अन्ना मवेशी खा रहे थे पर अधिकारियों के द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया गया।