एक्सक्यूवी गाड़ी में लगा था।भाजपा का झण्डा
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। नगर में जहरीली शराब से हुयी मौतों के बाद पुलिस प्रशाशन ने सख्त रवैय्या अपनाया हुआ है। पुलिस मिलावटी शराब का कारोबार करने वाले लोगो की धरपकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है। रविवार को घाटमपुर कोतवाली की पुलिस ने छापेमारी कर एक एसयूवी कार से 50 पेटी शराब बरामद कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है। एसयूवी कार में भाजपा का झंडा लगा हुआ था। आईजी और एसएसपी ने खुलाशा किया है कि नेता की आड़ में इस कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था। बताते चलें कि शराब के अवैध कारोबार में लगे माफिया आबकारी और पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए हर पैंतरा आजमा रहे हैं। घाटमपुर पुलिस ने रविवार रात एक एसयूवी कार से 50 पेटी से अधिक अवैध शराब बरामद की। एक्सक्यूवी कार बसपा नेता कल्लू मिश्रा की है। जबकि इस पर सत्तारूढ़ भाजपा का झंडा लगा है। नंबर प्लेट भी भाजपा के रंग में रंगी है। पुलिस ने बताया कि घाटमपुर में तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है। योगेंद्र कुशवाहा बसपा पार्टी में जिला पंचायत सदस्य रहने के साथ ही घाटमपुर विधानसभा का बसपा कोआर्डिनेटर रह चुका है। योगेंद्र कुशवाहा का सहयोगी अमित कठेरिया भी बसपा पार्टी में सक्रिय था बरामद की गयी एसयूवी कार कल्लू मिश्रा की है और उसपर भाजपा का झंडा लगा हुआ है। पुलिस से बचने के लिये यह लोग जिस पार्टी की सरकार होती है उस पार्टी का झंडा लगाकर चलते है। अवैध शराब का कारोबार करने वालो पर पुलिस डिग्री कार्यक्रम का इस्तेमाल कर रही है। जिससे अवैध शराब के नेटवर्क को ध्वस्त किया जायेगा। इस कारोबार को करने वालो को राजनैतिक संरक्षण मिला हुआ है कुछ पुलिस कर्मी भी इसमें लिप्त थे जिनपर कार्यवाही की गयी है।