Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्नी की याद में वाटर कूलर लगवा पेयजल की व्यवस्था की

पत्नी की याद में वाटर कूलर लगवा पेयजल की व्यवस्था की

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। पूर्व अध्यापक ने अपनी पत्नी के देहांत के बाद उनकी याद में कस्बा शिवली में वाटर कूलर लगा उनके नाम को सदा बनाये रखने के लिए अनोखी पहल की शुरुआत की है। जिससे कस्बा वासियों ने पूर्व अध्यापक की अनोखे कार्य को देख सभी चका चौंद रह गए। आपको बता दे कि शिवली कस्बे पूर्व अध्यापक रंगी लाल वर्मा ने अपनी पत्नी स्व प्रेम वती पूर्व प्रधान रामपुर की याद में शिवली कस्बे में वाटर कूलर लगवा पेय जल की बेहतर व्यवस्था की है। वही रंगी लाल वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी प्रेम वती वर्मा उनकी बड़ी ही प्रिय थी और वह हमेशा ही उनको सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रही। उन्ही की याद में कस्बा शिवली में वाटर कूलर लगवा उनकी आत्मा को शांति मिलेगी। और आम जनमानस व राहगीर उमस भरी गर्मी से छुटकारा पाने के लिए शुद्ध ठंडा जल पीकर राहत की सांस ले सकेंगे। वही पूर्व चेयरमैन राधा कृष्ण बाजपेई ने वाटर कूलर का उद्घाटन कर बताया कि रंगीलाल वर्मा ने कस्बा शिवली में वाटर कूलर लगवा एक मिशाल पेश की है जो शिवली वासी कभी नही भुला सकेंगे। और हर व्यक्ति को समाज हित के लिए आवश्यक कार्य जरूर करना चाहिए। वही मुख्य रूप से नीलू त्रिवेदी, दिनेश वर्मा, रामजी, श्याम जी, सुनील, गोपाल, आनन्द, अभिषेक, गोपी दीक्षित, बाल जी, रमन, राजेश कुमार वर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।