Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिकायत न आये तभी जनपद की महिलाएं व बच्चे स्वास्थ्य रहेंगे-अरूणिमा चन्द्रा

शिकायत न आये तभी जनपद की महिलाएं व बच्चे स्वास्थ्य रहेंगे-अरूणिमा चन्द्रा

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। अरूणिमा चन्द्रा नीति आयोग भारत सरकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना अधिकारी डीसी मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबन्धक, जिला सेवा योजन अधिकारी सहित जनपद के विकास में अहम भूमिका रखने वाले विभागों के साथ बैठक की।
उन्होनें बैठक के दौरान बताया कि जनपद विकास कार्यो में पीछे रह जाने पर नीति आयोग ने जनपदो का चिन्हाकंन किया है। अधिकारियों का ध्यान इस जनपद के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा हो। मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बाल विकास अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि दोनों विभाग आपसी समन्वय बनाकर स्वास्थ्य, एवं गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखना होगा उनके दवाईयाॅ समय से उपलब्ध कराना एवं टीकाकरण, वजन सहित अन्य जाॅचो को समय-समय पर कराये शिकायत न आये तभी जनपद के बच्चे एवं महिलाएं स्वस्थ्य रहेगी। बैठक में डीसी मनरेगा से जल संरक्षण के लिए किये गये प्रयासो/उपलब्धियों से रूबरू हुयी साथ ही निदेर्शित करते हुये कहा कि जनपद में इच्छुक व्यक्तियों एवं जनपद के लोगों को जागरूक करते जल संरक्षण के लिए प्रचार-प्रसार कराये तथा अधिक से अधिक जल संरक्षण का कार्य हो। जिला कृषि अधिकारी से वार्ता के दौरान उन्होनें निर्देश दिया कि जनपद के इक्छुक किसानों की बैठक/गोष्ठी कर लोगों को खेती के लिए जागरूक करे, ताकि कम लागत में दोगुनी आय किया जा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बच्चों की शिक्षा का स्तर अधिक से अधिक डिजीटल हो इसके लिए अच्छे अध्यापको का चयन कर शिक्षा का स्तर में तेजी लाने के निर्देश दिये। पैरेन्स मीटिंग सप्ताह में सुनिश्चित की जाय। बच्चों व अध्यापकों को विभिन्न प्रकार से प्रोत्साहित किया जाय। जिला अग्रणी प्रबन्धक को निदेर्शित करते हुये कहा कि बैंक मित्रो के माध्यम से सुगमतापूर्वक खाता खोलवाने एवं अन्य बैकिंग सुविधाओं के लिए जागरूकता करने का कार्य किया जाय।
श्रीमती अरूणिमा चन्द्रा ने जिला पंचायत राज अधिकारी से स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्मित होने वाले शौचालयों की जानकारी ली। कहा कि गाॅव-गाॅव में वाल पेन्टिंग व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाहर में शौच करने से कितनी बिमारियाॅ पनपती है लोगों को बताया जा ताकि हर व्यक्ति शौचालय का प्रयोग कर अपने व अपने परिवार का जीवन खुश व बिमारियो से दूर रहे। बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल निगम से जनपद में संचालित पेयजल योजनाओं की जानकारी ली।