Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फर्जी हस्ताक्षर कर निकाला रूपया नहीं किया विकास

फर्जी हस्ताक्षर कर निकाला रूपया नहीं किया विकास

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव जिरौली में प्रधानाध्यापक द्वारा सरकारी खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर रूपया निकालने के बाद विद्यालय में विकास कार्र नहीं कराए जाने की श्ज्ञिकायत गावं के देवदत्त तिवारी ने बेसिक शिक्षाधिकारी के साथ डीएम, मुख्यमंत्री तथा शिक्षामंत्री से की है।
बुधवार को प्रेषित शिकायती पत्र में देवदत्त तिवारी ने कहा है कि सरकारी खाते में स्कूली बच्चों के लिए स्वेटर, यूनीफार्म, आदि भी फर्जी तरीके से एसएमसी अध्यक्ष के हस्ताक्षर कर धन का दुरपयोग किया गया है, स्कूल में मात्र दर्जनभर बच्चे आते है और एमडीएम चारगुना अभिलेखों में दर्ज किया जाता है, इसके अलावा सही मानक के अनुसार बच्चों को दूध भी नहीं दिया जाता, इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोतीलाल ने दो वर्ष पूर्व से विद्यालय में है, जो बच्चों को विद्यालय आकर पढाने की जेहमत नहीं उठाते, इससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। शिकायत में आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने लगभग डेढ माह पहले रसोईया सकुन देवी पत्नी मनोहर लाल से भी छेडछाड कर दी थी। जिसका भले लोगों द्वारा फैसला कराया गया था। अपनी हठधर्मी और हिटलरशाही के चलते रसोईया सकुन देवी को निष्कासित कर दिया। शासन के विभागीय आदेशानुसार 25 जून से 30 जून तक विद्याय खोनले के आदेश किए गये थे। मगर प्रधानाध्यापक ने इन आदेशोकी धज्जियां उडा दी।देवदत्त तिवारी ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र द्वारा प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।