Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगजन पेंशन एवं शादी विवाह पुरस्कार योजना के तहत कैम्प का आयोजन 31 जुलाई से

दिव्यांगजन पेंशन एवं शादी विवाह पुरस्कार योजना के तहत कैम्प का आयोजन 31 जुलाई से

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के समस्त दिव्यांगजनों से जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने अपील की है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण दिये जाने ,पोलियो करेक्टिव सर्जरी कराये जाने तथा ऐसे दिव्यांग बच्चे जो कि सुनने में असमर्थ है उनकी काॅक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी कराये जाने एवं अन्य विभागीय योजनाओं जैसे दिव्यांगजन पेंशन, दुकान निर्माण/संचालन एवं शादी विवाह पुरस्कार योजना से सम्बन्धित कैम्प का आयोजन दिनांक 31 जुलाई 2019 को विकास खण्ड मुख्यालय डेरापुर, दिनांक 1 अगस्त 2019 को नगर पंचायत मुख्यालय डेरापुर व 2 अगस्त 2019 को विकास खण्ड मुख्यालय सरवनखेड़ा में आयोजित किया गया है। दिव्यांगजनों को अपने साथ अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा दो फोटो लेकर आना होगा।