न्याय के लिए घाटमपुर कोतवाली पुलिस से लगाई कार्यवाही की गुहार
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बन्द बीमा पालिसी का लाखों रुपया दिलाए जाने का झांसा देकर टप्पर बाजो ने शिक्षामित्र से ढाई लाख रुपए ठग लिए ठगी का अहसास होने पर शिक्षामित्र न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जाजपुर निवासी रिटायर्ड कानूनगो नेम चंद्र का पुत्र जय किशोर शिक्षा विभाग में शिक्षा मित्र है पीड़ित जय किशोर ने पुलिस को बताया कि उसने सन 2017 में फ्यूचर जनरली लाइफ इंश्योरेंस और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की मनी बैक पॉलिसी ली थी। लेकिन आर्थिक कारणों के चलते पालसी उसे बंद करना पड़ी थी। बीती 30 जनवरी 2018 को भरत शास्त्री का फोन उसके पास आया जिसने उसे फ्यूचर जनरली इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर बताते हुए कहा कि आपकी पाल्सी में अब तक अमाउंट ₹866490 है। अगर आप अपना पैसा लेना चाहते हैं तो कुल धनराशि का 7% यानी कि ₹56000 जमा करना होगा। पीड़ित ने कहा कि पहले आप चेक भेजिए तो मैं 7% जमा कर दूंगा। इसके बाद डाक द्वारा उसको ₹866490 की चेक भेजी गई। तथा ₹पांच लाख रूपयो से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करने के लिए खाता ओवर ट्रांजक्शन करवानी की बात कहकर ₹120000 टप्पे बाजो द्वारा ऑनलाइन ले लिया गया। इसके बाद चेक मिलने पर पीड़ित ने ₹56000 ऑनलाइन उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया। पीड़ित ने जब स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में अपनी चेक लगाई तो चेक बाउंस हो गई। बैंक में जाकर पता किया तो बताया गया कि अकाउंट में पैसा है लेकिन चेक का पेमेंट रोका गया है। पीड़ित ने जब आरोपियों से बात की तो उन्होंने कहा कि आपको साढे 12% अमाउंट जमा करना था। आपने सिर्फ 7% ही जमा किया है। और आपको साढ़े 5% और जमा करना है। अगर आप पैसा नहीं जमा करेंगे तो इनकम टैक्स विभाग और पुलिस भेजकर आप को उठवा लूंगा पीड़ित के फोन पर नितिन जोशी राहुल जैन और भरत शास्त्री द्वारा लगातार फोन कर उससे पैसा जमा करने का दबाव बनाया जाता है। अपने साथ ठगी होने का आभास होने पर पीड़ित जय किशोर ने स्थानीय पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक बृजेश कुमार ने जाजपुर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।