Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुभाष तिराहे से रामनगर चलने वाले आटो चालकों ने नगर विधायक को सौंपा ज्ञापन

सुभाष तिराहे से रामनगर चलने वाले आटो चालकों ने नगर विधायक को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुभाष तिराहे से रामनगर जाने वाले आटो चालको ने मंगलवार को नगर विधायक से मुलाकात की। उन्होंने नगर विधायक को अवगत कराते हुए कहा कि सुभाष तिराहे से रामनगर जाने वाले लगभग पांच दर्जन आटो रोजना अपनी रोजी रोटी कमाकर गुजार कर रहे है। लेकिन प्रशासन द्वारा हम लोगों को आटो खड़ा करने के लिए सच्चा बच्चा बुक सेंटर के पास स्थान दिया गया था। लेकिन दुकानदारो के चलते प्रशासन द्वारा हम लोगों के आटो वहाॅ से हटा दिए गए है। वहाॅ पर केवल तीन आटो खड़े करने की जगह दी गई है। जबकि वहाॅ से लगभग पांच दर्जन आटो रोजना चलते है। वहीं महेन्द्र सिंह दरोगा जी द्वारा आटो को सीज एवं चालन काटे जा रहे है। पूरे दिन मेहनत मजदूरी करने के बाद 500 रूपये बचते हैै। अगर यही क्रम रहा तो हमारा परिवार भूखमरी की कगार पर आ जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं आटो एसोसियेशन के द्वारा सोमवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया था। उन्होंने समस्या समाधान की बात कही थी। इसके बाबजूद पुलिस द्वारा हमारा उत्पीड़न किया जा रहा है। आटो चालकों ने नगर विधायक मनीष असीजा से सुभाष तिराहे पर आटो खड़ा करने एवं पुलिस द्वारा उत्पीड़न न किये जाने की मांग की है। शिकायती पत्र देने वालों में नीतेश, विनोद, उमेश, अमित राठौर, आशोक राठौर, देवू, सोनू, सुनीता ठाकुर, जितेन्द्र, मुकेश राठौर, उदय सिंह, नितिन मिश्रा, संजय आदि मौजूद रहे।