Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एंटीरोमियो दस्ते ने आधा दर्जन लोग पकड़े, पांच भेजे जेल

एंटीरोमियो दस्ते ने आधा दर्जन लोग पकड़े, पांच भेजे जेल

पुलिस और ग्रामीणों को देखकर एक भागा पांच दबोचे
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने गांव रूदायन से महिलाओ से छेडखानी करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इन लोगों का एक साथी भाग जाने में कामयाब हो गया। एसएचओ पहलवान सिंह के अनुसार पुलिस कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा सीओ रामशब्द यादव के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधी धर पकड अभियान के दौरान कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशंरण यादव मंगलवार की सुबह गश्त पर थे। तभी ग्रामीणों ने सूचना दी कि कुछ लोग जंगलों को जाने वाली महिलाओं से अशलील हरकत और आवाजकशी कर रहे है। एसआई ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पोखर वाली पुलिस पर पहुंचे जहां कुछ लोग महिलाआंे से अश्लील हरकत और आवाजकशी में संलिप्त थे। पुलिस को देखकर यह लोग भागने लगे। तभी एसआई ने अपने हमराहों के साथ घेराबंदी कर इन चारों लोगों को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। उक्त लोगों से पुलिस ने एक कार भी बरामद की। पूछताछ में पकडे गये लोगों ने पुलिस को अपने नाम आशुतोष पुत्र नरेन्द्र पाल, गिरीश कुमार, पुत्र शंकर लाल, श्याम सुंदर पुत्र रामजीलाल शर्मा निवासी रामपुर थाना गभाना जिला अलीगढ, आसिफ पुत्र साबिर निवासी नौरंगाबाद थाना सिंकन्द्रराराऊ जिला हाथरस इमरान पुत्र घूरे खां निवासी मोहल्ला नौकेल थाना सिंकन्द्रराराऊ जिला हाथरस बताए है। वहीं अपने एक फरार साथी का नाम शाहिद पुत्र आमीन निवासी रूदायन बताया है। फरार युवक की पुलिस तलाश मे जुटी है। वहीं गांव के इसराइल खां पुत्र मुकीम खां ने कोतवाली में इन आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।